कोरिया में लोग नहीं खरीदते डियो... क्या उनके शरीर में बदबू नहीं आती? मजेदार है ये फैक्ट
ABP Live | 24 Jul 2023 05:13 PM (IST)
1
माना जाता है कि यहां की ज्योग्राफिकल कंडीशन भी अलग है, जिस वजह से वहां के लोगों को इसकी जरुरत नहीं पड़ती है.
2
दरअसल, बॉडी में अंडर आर्म्स से जो बदबू आती है, वो ईयरवैक्स के हिसाब से होती है यानी अलग अलग ईयरवैक्स बदबू के बारे में बताते हैं. ये ABCC11 जीन के जरिए पता चलता है.
3
अगर सीधे शब्दों में समझें तो जिन लोगों के 'गीला' ईयरवैक्स बनता है, तो अंडरआर्म्स में एक रसायन पैदा होता है और इससे ही अंडरआर्म्स में बदबू आती है.
4
वहीं, जिन लोगों के सूखा ईयरवैक्स बनता है, उन लोगों में इस रसायन की कमी होती है.
5
कई रिपोर्ट में सामने आया कि जिस जीन की ऊपर बात हो रहा है, वो कोरिया के लोगों में कम पाया जाता है, जिस वजह से उनके शरीर में बदबू नहीं आता है.
6
कोरिया के लोगों के परफ्यूम ना खरीदने की वजह ये ही है कि उन्हें इसकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है.