Delhi Pollution: क्या बारिश होने से खत्म हो जाएगा दिल्ली का प्रदूषण? जानें कितना होगा कम
दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि जल्द राजधानी में नकली बारिश होगी, जिसकी तैयारियां चल रही हैं.
बारिश करवाने के लिए कम से कम 40 फीसदी बादल चाहिए होते हैं, जिनमें आर्टिफिशियल क्लाउडिंग सीडिंग की जाती है, जिसके बाद चेन रिएक्शन से बारिश होती है.
अब सवाल है कि क्या दिल्ली में बारिश करवाने के बाद पॉल्यूशन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा? या फिर ये कैसे प्रदूषण के स्तर को सुधार सकता है.
दरअसल प्रदूषण के बाद जमीन और सड़कों पर निचले स्तर की एक लेयर बन जाती है, जिसे स्मॉग कहते हैं. हवा में मौजूद नमी इसे फैलने में मदद करती है.
पॉल्यूशन की इसी लेयर को खत्म करने या कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन्स से पानी का छिड़काव किया जाता है, हालांकि इससे पूरे शहर को कवर कर पाना मुश्किल है.
अब अगर बादलों से बारिश हो जाए तो ये पॉल्यूशन की लेयर लगभग पूरी दिल्ली में आधी हो जाएगी, जिससे प्रदूषण का स्तर नीचे आ जाएगा और लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.