Delhi Floods: दिल्ली में चलेगी पनडुब्बी! भविष्य में कुछ ऐसा होगा नजारा! AI ने बताया कैसे ट्रेवल करेंगे लोग, देखिए तस्वीरें
पहाड़ों और देश के कई इलाकों में हुई भीषण बारिश का असर राजधानी दिल्ली सहित देश के कई इलाकों पर पड़ा.
कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से हालात ऐसे ही हैं.
हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ा, इतना बढ़ा कि पिछले 45 साल का रिकॉर्ड टूट गया.
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर बह रही थी. इस बार यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड 208.66 मीटर पहुंच गया, जिससे पानी लाल किले सहित कई निचले इलाकों में घुस गया.
हालांकि, अब धीरे-धीरे जलस्तर कम हो रहा है. दिल्ली में यमुना का खतरे का निशान 205 मीटर है और अब धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है.
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर पूरी दिल्ली में पानी भर जाए तो लोग ट्रैवल कैसे करेंगे.
इंस्टाग्राम पर एक आर्टिस्ट विकास पंवार @vkspwr ने इसे शेयर किया है. तस्वीरों में लाल किला और इंडिया गेट से लेकर राजधानी के कई इलाके दिखाए गए हैं.
बेशक तवीरों में देखने में यह नजारा काफी खूबसूरत लग रहा है, लेकिन हकीकत तो ये है कि बाढ़ के कारण इस समय हजारों लोग हताश हैं और बेघर हो गए हैं.