ये हैं दिल्ली की सबसे सस्ती थोक मार्केट, यहां रिटेलर्स को भी कौड़ियों के दाम में मिलता है सामान
दिल्ली में कई थोक मार्केट्स हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपने सस्ते दामों और विविध उत्पादों के लिए मशहूर हैं. चांदनी चौक, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर और करोलबाग जैसे इलाके थोक और रिटेल दोनों के लिए बेहद आकर्षक हैं.
चांदनी चौक की बात करें तो यह मार्केट कपड़े, ज्वैलरी, किचन आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए मशहूर है. यहां रिटेलर्स बड़े पैमाने पर समान खरीदते हैं, जिससे उनके मार्जिन पर बड़ा असर पड़ता है.
सरोजिनी नगर और लाजपत नगर मार्केट्स खासतौर से फैशन और गारमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. इन मार्केट्स में थोक में समान खरीदने पर दुकानदारों को लागत में भारी बचत होती है.
करोलबाग की बात करें तो यहां जूते, बैग्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए यह मार्केट टॉप रैंक पर है. यहां का थोक रेट रिटेलर्स को लाभकारी सौदा देता है.
इन मार्केट्स की सबसे बड़ी खासियत सामानों की कीमत है. छोटे और बड़े रिटेलर यहां से समान खरीदकर अपने स्टोर में बेचते हैं, और हर बार उनका मुनाफा बढ़ता है. थोक रेट कम होने के कारण वे कम निवेश में ज्यादा माल स्टॉक कर सकते हैं.
इसके अलावा, यहां हर तरह के प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध होते हैं, चाहे कपड़े हों, जूते हों, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हों या किचन की चीजें. इन थोक मार्केट्स में उपलब्ध सामान कई वैराइटी में मौजूद है. दिल्ली के ये मार्केट्स पूरी तरह से सप्लाई चेन के हिसाब से व्यवस्थित हैं.
आप छोटे पैकेज से लेकर बड़े पैमाने के पैकेज तक हर तरह की थोक खरीदारी कर सकते हैं. यही कारण है कि छोटे स्टोर मालिक, ऑनलाइन विक्रेता और स्टार्टअप्स इन मार्केट्स की ओर तेजी से आकर्षित होते हैं.