हर साल 10 लाख लोगों की जान ले लेता है ये 'जीव'... रहता भी हमारे आसपास ही है
शेर और बाघ जैसे जानवरों को देख किसी ही हवा टाइट हो जाती है. दिखने में ये भले ही खतरनाक हो, लेकिन sciencefocus की रिपोर्ट के अनुसार ये साल में सिर्फ 200 लोगों की जान लेता है.
कुत्तों के हमलों की घटनाएं अक्सर सुनने में आती रहती हैं. कुत्ते हर साल 60 हजार लोगों की मौत के जिम्मेदार बनते हैं.
अगर पानी में रहने वाले मगरमच्छ की बात करें, तो साल भर में 600 लोग इसकी वजह से मर जाते हैं. हाथी भी 600 लोगों की हर साल लेता है.
किसी भी इंसान को मौत की नींद सुलाने के लिए सांप का ज़रा सा जहर ही काफी होता है. सांप हर साल 1 लाख 38 हजार से ज्यादा इंसानों को मौत की नींद सुला देता है.
असैसिन बग्स नाम का कीड़ा 10 हजार लोगों की मौत का कारण बनता है. वहीं बिच्छू की वजह से दुनिया में हर साल 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली जाती है.
अब बात करते हैं उस जीव की, जो इंसानों के लिए सबसे बड़ा खतरा है. ये जीव हमारे आसपास मौजूद रहता है. शाम होते ही हमारे आसपास घूमने लगता है. दरअसल, ये जीव मच्छर है.
जी हां, हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग मच्छर की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. endmalaria.org के अनुसार, हर साल 10 लाख लोगों की मौत मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के कारण होती है.