इस फर्श पर नाचने, कूदने, चलने या दौड़ने से बनेगी बिजली
दुनिया में आमतौर पर फर्श कैसे होते हैं. कंक्रीट के होते हैं, लकड़ी के होते हैं या इस पर टाइल्स लगाईं जाती हैं. घरों में, दफ्तरों में, दुकानों में, हर जगह फर्श हमेशा मजबूत बनाये जाते हैं. फर्श पर लोग चलते हैं, लेटते हैं, नाचते हैं सारे काम करते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा फर्श भी है जिस पर चलने से, दौड़ने से और नाचने से बिजली उत्पन्न हो सकती है. ऐसा फर्श शायद आपने अब तक नहीं देखा होगा और ना ही सुना होगा.
इंग्लैंड की राजधानी लंदन में एक ऐसा ही फर्श तैयार किया गया है. जहां दौड़ने, नाचने और चलने से बिजली तैयार की जा सकती है. लंदन के एक स्टार्टअप ने इसे बनाने की शुरुआत की है.
धूप,हवा और पानी रिन्यूएबल एनर्जी के सबसे महत्वपूर्ण स्रोत होते है. नाचने के दौरान शरीर काफी हिलता डुलता है जिससे काइनेटिक ऊर्जा पैदा होती है. जिससे बिजली बनाई जा सकती है
लंदन की स्टार्टअप कंपनी के इस फर्श को क्लबों में लगे स्मार्ट डांस प्लोर पर लगाया जा सकता है. शॉपिंग मॉल और ट्रेन स्टेशनों पर लगाया जा सकता है जहां रोजाना सैकड़ों हजारों लोग चलते हैं. भीड़ वाले जो भी इलाके हैं वहां इस फर्श से काफी फायदा लिया जा सकता है. यह फर्श कदमों के वजन को ऊर्जा में बदलता है. हर कदम 2 से 5 जूल ऊर्जा पैदा करता है.
हाल ही में रेलवे स्टेशन में एक प्रयोग हुआ. उसमें स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगे घूमने वाले दरवाजों में टरबाइन जोड़ दी गई. इन दरवाजों के घूमने से हर रोज 2200 वॉट बिजली बनी. इतनी बिजली चार लोगों के परिवार में 9 घंटे के इस्तोमाल के लिए काफी है. इस फर्श से भी इसी तरह बिजली बनाई जा सकती है.