मोबाइल फोन के अलावा, रोज इस्तेमाल होने वाली इन चीजों में भी होता है सोना
मोबाइल फोन और टेबलेट :- हर मोबाइल फोन के सर्किटबोर्ड में सोने का इस्तेमाल होता है. जानकारों के मुताबिक अगर 35-40 मोबाइल फोनों को रिसाइकिल किया जाए तो इनसे एक ग्राम सोना मिल सकता है.
कंप्यूटर और टीवी :- कंप्यूटर के सीपीयू में भी सोने का इस्तेमाल होता है. सर्किट बोर्ड, ट्रांसमीटर और पिनों में इसका इस्तेमाल होता है. कंप्यूटर में लगने वाली इंटेल, आईबीएम, सन, एचपी आदि की प्रोसेसिंग चिप में भी सोना इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, टीवी और कंप्यूटर मॉनिटर के लिये सर्किट बोर्ड को बनाने में सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
image 3रिमोट कंट्रोल :- हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल में सोना रहता है. रिमोट के अंदर प्लास्टिक पर प्रिंटेंड सर्किट बोर्ड में सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
पुराने स्टीरियो सिस्टम :- 1980 के दशक से चलन में रहे स्टीरियो सिस्टमों में सोने की अच्छी खासी मात्रा होती थी. आज कल स्टीरियो सिस्टम में बहुत कम सोना रहता है.
वीसीआर, सीडी व डीवीडी प्लेयर :- इनसे निकलने वाला सोना आम तौर पर बहुत ही पतला छिलका सा होता है.
पुराने शॉर्टवेव रेडियो :- भले ही आजकल पुराने जमाने के रेडियो नजर न आते हों, लेकिन उनमें भी सोना होता था.