न होती है नीली न होती है गाय, फिर क्यों नाम पड़ गया नीलगाय?
एबीपी लाइव | 01 May 2024 06:02 PM (IST)
1
ये हल्के स्लेटी कलर की होती हैं और घोड़े जैसी दिखती हैं. ऐसे में ये समझना मुश्किल हो जाता है कि न ही ये गाय की तरह दिखती हैं न ही नीली होती हैं तो फिर इनकी बनावट से बिल्कुल अलग इनका नाम नीलगाय कैसे पड़ गया.
2
दरअसल इसके पीछे की वजह इसका स्लेटी या धूसर रंग ही है, जिससे कभी-कभी अंधेरे में इसके नीले होने का आभास भी होता है.
3
वहीं ये जानवर अपने कान और रंग के कारण गाय की तरह दिखती है. जिसे देखते हुए इसे नीलगाय कहा जाने लगा.
4
यही वजह है कि इसका नाम नीलगाय पड़ गया और इसी नाम से इसे जाना जाता है.
5
दिलचस्प बात ये है कि नीलगाय के आगे के पैर पीछे के पैरों की तुलना में लंबे होते हैं और ये ऊंट की तरह कई दिनों तक बिना पानी पिए जी सकते हैं.