इस देश को कहा जाता है ‘लैंड ऑफ थंडरबोल्ट’, ये है कारण
बता दें कि भारत और चीन की सीमा से लगा हुआ ये सुंदर देश भूटान है. इसकी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति दुनिया के तमाम दूसरे देशों को हमेशा से लुभाती आई है. ये देश कई मायनों में बहुत सुंदर और स्वस्छ है.
इसके अलावा भूटान को 'द लैंड ऑफ थंडर ड्रैग्न्स' कहा जाता है. वहीं इसका नाम द्रक यू है, जिसका मतलब होता है 'ड्रैगन का देश'. क्योंकि भूटानी लोग अपने घरों को को 'ड्रक युल' कहते हैं, जिसका मतलब बर्फीले ड्रैगन का घर होता है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस देश में 1974 तक विदेशियों के घुसने पर पाबंदी थी. 1974 में पहले विदेशी पर्यटकों घूमने की आजादी मिली थी, वो भी आमंत्रण मिलने के बाद कोई इस देश में घुसा था. आज भी यहां विदेशी सैलानियों का प्रवेश नियंत्रित संख्या में ही हो पाता है.
बता दें कि गंगखार पुनसुम यह भूटान का सबसे ऊंचा पर्वत है. लोगों की मान्यता के मुताबिक यह काफी पवित्र है और यहां किसी को भी जाने की आजादी नहीं है. कोई भी व्यक्ति इस पर्वत पर नहीं जाता है.
वहीं तख्तांग मठ भूटान के सबसे पवित्र स्थलों में एक है. इस जगह से भूटानी लोगों की खास जुड़ाव है. माना जाता है कि बौद्ध धर्म सबसे पहले यहीं पर आया था.
इसके अलावा भूटान का मुख्य आर्थिक सहयोगी भारत है. क्योंकि तिब्बत से लगने वाली सीमा को भूटान ने बंद करके रखा है. वहीं भूटान में प्लास्टिक की थैलियां प्रतिबंधित हैं और भूटान दुनिया का अकेला ऐसा देश हैं, जिसने 2004 से तंबाकू पर पूर तरह बैन लगा दिया था. हालांकि शराब और ड्रग्स अभी भी परेशानी का कारण है.