दुनिया के इन देशों में कंडोम यूज करने पर लगा है बैन, खरीदना भी है पाप
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान का है, क्योंकि वहां पर तालिबान की सरकार है. तालिबान ने कंडोम को बैन कर दिया है और वहां इसे बेचना गैर-कानूनी गतिविधि घोषित कर दिया गया है.
अफगानिस्तान में दुकानदारों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि वे कंडोम न बेचें. वहां की सरकार का ऐसा मानना है कि यह कंडोम का इस्तेमाल इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ है.
इसके बाद इंडोनेशिया का नंबर आता है. यहां की सरकार का दावा है कि कंडोम के इस्तेमाल से समाज में व्यभिचार और अनैतिक संबंध बढ़ते हैं. इसी वजह से वहां कंडोम पर रोक लगाई गई है.
नाइजीरिया में कंडोम को बढ़ावा देना गैर-कानूनी है. यहां जितने भी कंडोम मिलते हैं, उनकी क्वालिटी बेहद खराब होती है, जिसकी वजह से लोग इन्हें इस्तेमाल करने से कतराते हैं. इसीलिए वहां सुरक्षित यौन संबंध को लेकर जागरूकता बहुत कम है.
तानाशाह किम जोंग उन देश की आबादी बढ़ाने की फिराक में हैं. इसी कारण यहां कंडोम का उत्पादन और इस्तेमाल दोनों पर बैन है. सरकार मानती है कि कंडोम का इस्तेमाल देश की जनसंख्या नीति के खिलाफ है.
फिलीपींस में कैथोलिक चर्च का बड़ा प्रभाव है. चर्च का कहना है कि कंडोम प्राकृतिक नियमों और धार्मिक विचारों के खिलाफ है. इसी वजह से सरकार ने यहां कंडोम के उपयोग पर रोक लगा रखी है.
जॉम्बिया की सरकार ईसाई धर्म से काफी प्रभावित है. इसीलिए इस देश में कंडोम का इस्तेमाल कमजोर चरित्र की निशानी माना जाता है.