कभी जमकर क्रिकेट खेलते थे ये देश, अब इस खेल से कर ली तौबा-तौबा
जिम्बाब्वे 1990 और 2000 के दशक में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में धमाल मचाता था. इसके खिलाड़ी दुनिया के बड़े नामों के खिलाफ मुकाबले में खुद को साबित कर चुके थे.
लेकिन राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक संकट और खेल के लिए संसाधनों की कमी ने क्रिकेट की लोकप्रियता को पीछे धकेल दिया.
स्कॉटलैंड में भी क्रिकेट कभी खासा लोकप्रिय था, लेकिन फुटबॉल और रग्बी की बढ़ती लोकप्रियता ने इसे पीछे छोड़ दिया. युवाओं की रूचि अन्य खेलों की ओर बढ़ी और क्रिकेट धीरे-धीरे सिर्फ सीमित क्लब स्तर पर रह गया.
जापान में ब्रिटिश और अमेरिकी प्रवासियों ने क्रिकेट को लोकप्रिय बनाया था, लेकिन जल्द ही बेसबॉल ने इसकी जगह ले ली और आज क्रिकेट का जिक्र सिर्फ क्लब स्तर पर ही मिलता है.
रूस में 1917 की कम्युनिस्ट क्रांति के बाद क्रिकेट को बुर्जुआ खेल के रूप में अस्वीकार कर दिया गया. नतीजतन, यह खेल वहां भी लगभग समाप्त हो गया.
अमेरिका में भी क्रिकेट कभी खेला जाता था, लेकिन बेसबॉल और अन्य खेलों की लोकप्रियता के कारण यह खेल पीछे हट गया. ICC ने हाल ही में अमेरिका के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित भी किया है.
क्यूबा में भी क्रिकेट का दौर था, लेकिन यहां रग्बी और बेसबॉल जैसी खेलों ने क्रिकेट की जगह ले ली.