कुवैत में शराब पर है पूरी तरह पाबंदी, पकड़े जाने पर मिलती है ये सजा
प्रियंका जोशी | 12 Jun 2024 06:40 PM (IST)
1
कानूनी रूप से इस देश में शराब पीने की परमिशन नहीं है. यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस देश में शराब पीता हुआ पाया जाता है तो उसे सजा भी भुगतनी पड़ सकती है.
2
कुवैत में यदि वाहन चलाते वक्त कोई भी शराब पिया हुआ पाया जाता है तो कानूनन उसे गुनहगार माना जाता है.
3
ऐसी स्थिति में इस देश में कानून तोड़ने पर विदेशियों को भी जेल और देश से बाहर करने की सजा हो सकती है.
4
यहां आसानी से शराब मिलती भी नहीं है. यदि कोई पार्टी करना चाहता है तो भी उसे बिना शराब के ही पार्टी का आनंद उठाना पड़ेगा.
5
दरअसल इस देश में 70 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं और मुस्लिम धर्म में शराब पीना हराम माना जाता है. यही वजह है कि इस देश में शराब पर पाबंदी लगी हुई है.