Cockroach: इंसानों को ज्यादा गंदा मानता है कॉकरोच, कोई टच कर दे तो करता है ये काम
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉकरोच इंसानों को गंदा मानता है. दरअसल अगर किसी इंसान से कॉकरोच का शरीर छू जाता है, तो वो खुद को साफ करने लगता है.
हां सुनने में थोड़ा से अजीब है लेकिन शोध के मुताबिक कॉकरोच का शरीर अगर किसी इंसान से छूता है, तो वो खुद साफ करने का प्रयास करता है. इसके लिए वो अपने शरीर को किसी जगह पर रगड़ता है.
हालांकि इंसानों को कॉकरोच से ज्यादा खतरा होता है. कॉकरोच से फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है. इसके अलावा टाइफाइड भी हो सकता है.
इंसान अगर कॉकरोच का छुने के बाद उसी हाथ से कुछ खाता है, तो एलर्जी, रेशेज, आंखों से पानी आने की समस्या भी हो सकती है. ऐसा इसके लार में मौजूद वायरस के कारण होता है. ऐसे में इससे तुरंत छुटकारा पाने के उपाय करना बहुत जरूरी है.
बता दें कि घरों में कॉकरोच ज्यादा होने पर भगाने के लिए किचन में रखा बेकिंग सोडा आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच शक्कर मिलाकर उन दरारों में डालना चाहिए,जहां से कॉकरोज अंदर आते हैं.