रिटायरमेंट के बाद CJI संजीव खन्ना को कितनी मिलेगी पेंशन? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भारत में सुप्रीम कोर्ट के CJI की सैलरी, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सुप्रीम कोर्ट सैलरी एंड कंडीशन्स ऑफ सर्विस एक्ट, 1958 के तहत दिए जाते हैं. इसके साथ ही यहां CJI का जो फैसला होता है उसे आखिरी माना जाता है.
ऐसे में भारत के CJI को हर महीने 2.80 लाख रुपए वेतन मिलता है. इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद CJI को 16.80 लाख रुपये प्रति वर्ष पेंशन और साथ में महंगाई राहत और 20 लाख रुपए ग्रेच्युटी मिलती है.
इसके अलावा CJI को हर महीने सैलरी के अलावा 45000 रुपए सत्कार भत्ता मिलता है. साथ ही 10 लाख रुपए फर्निशिंग अलाउंस के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा CJI को बंगला, गाड़ी, नौकर और 24 घंटे सिक्योरिटी के अलावा कई सुविधाएं मिलती हैं.
CJI को रिटायरमेंट के बाद सरकारी आवास, सुरक्षा गार्ड्स, नौकर और ड्राइवर के साथ रिटायरमेंट के बाद भी सुप्रीम कोर्ट में अन्य कानूनी मामलों में मदद, सलाह देने का अधिकार और अन्य सुविधाएं मिलती रहती हैं.
CJI को रिटायरमेंट के बाद कुछ अन्य भत्ते जैसे चिकित्सा भत्ते और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मिलती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, CJI को रिटायरमेंट के बाद हर महीने 200 लीटर तक ईंधन और पीएसओ भी मिलता है.
भारत में CJI को रिटायरमेंट के बाद यात्रा भत्ता भी दिया जाता है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि CJI के बंगले पर 24 घंटे सुरक्षा होती है और उन्हें कभी घर का किराया नहीं देना होता है.