Chickadee Birds: इंसानों की तरह है इस छोटी सी पक्षी की याददाश्त, वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की खास वजह
छोटी सी और काले-सफेद रंग में दिखने वाली इस पक्षी का नाम चिकैडी पक्षी हैं. उत्तरी अमेरिका में रहने वाले ये छोटे पक्षी अपनी याद्दाश्त के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. बता दें कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चिकैडी को यह याद रखना होता है कि उन्होंने हजारों जगह पर अपना भोजन कहां छिपाया है.
लेकिन सवाल ये उठता है कि छोटे से दिमाग वाली ये पक्षी इतना सब कुछ याद कैसे रखती है. इसी को लेकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी की जुकरमैन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिको ने इस बारे में एक शानदार खोज की है. उन्होंने पाया है कि चिकैडी के पास एक सीक्रेट याद्दाश्त कोड होता है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि जब हम यह याद करते हैं कि हमने अपनी गाड़ी किसी बड़े पार्किंग एरिया में कहां पार्क की है, तो हम लेवल, सेक्शन, और यहां तक कि पेड़ और दीवार को लैंडमार्कं के रूप में याद रखते हैं. चिकैडी भी ऐसा ही करते हैं, लेकिन वे ऐसा ज्यादा ही जटिल और बेहतर तरह से करते हैं
सेल जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक चिकैडी के दिमाग में हर खाने की जगह के लिए खास न्यूरल गतिविधि होती है. ये बिल्कुल बारकोड की तरह होती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि हर याद्दाश्त दिमाग के हिप्पोकैम्पस में एक खास तरह कि गतिविधि के पैटर्न से जुड़ जाती है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि ये पैटर्न बारकोड की तरह हैं, क्योंकि ये निजी याद्दाश्त के बहुत ही खास तरह के लेबल होते हैं. बारकोड की तरह दो अलग-अलग चीज या जगह की याद की जानकारी एक दूसरे के पास रहने के बावजूद अलग तरह से पहचानी जाती है.
जानकारी के मुताबिक चिकैडी अपना भोजन जब कहीं छिपाते है, उनके दिमाग की याद्दाश्त का केंद्र कहे जाने वाले हिप्पोकैम्पस के 7 फीसदी न्यूरॉन खास तरीके से याद बनाते हैं. जब चिकैडी को उस जगह को याद करने की जरूरत होती है, वहीं खास तरह का पैटर्न फिर से उभरता है. यह बिल्कुल याद्दाश्त के स्कैनर की तरह काम करता है.