इंजीनियरिंग की मिसाल हैं दुनिया के ये 5 सबसे ऊंचे पुल, ऊंचाई जान हैरान रह जाएंगे आप
चिनाब पुल के बाद नंबर आता है फ्रांस में बने मिल्लौ वायडक्ट पुल का. इसकी ऊंचाई 343 मीटर है. चिनाब से पहले यही दुनिया का सबसे ऊंचा पुल कहलाता था.
मिल्लउ वायडक्ट पुल फ्रांस में साल 2004 में बनकर तैयार हुआ था. यह दक्षिणी फ्रांस में स्थित है. इस पुल की भी ऊंचाई एफिल टावर से ज्यादा है.
इसके बाद नंबर आता है चीन के गुइझो प्रांत के लिउचांगजियांग में स्थित नाजीहे रेलवे पुल भी सबसे ऊंचे पुलों में शुमार है. इसकी ऊंचाई वुजियांग नदी के स्तर से लगभग 310 मीटर ऊपर स्थित है.
फिर आता है किंगलांग ब्रिज जो कि कंक्रीट से बना मेहराबदार पुल है. यह नदी से 300 मीटर ऊंचाई पर स्थित है और सबसे ऊंचा हाई स्पीड रेलवे पुल भी है.
इसके बाद चीन के नानपान नदी पर 852 मीटर लंबा पुल भी इंजीनियरिंग का कमाल है. इससे 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन गुजर सकती है.
नानजियांग ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा बीम पुल कहा जाता है. यह दुनिया के टॉप 10 ऊंचे ब्रिज की लिस्ट में शामिल है.
इसके बाद नंबर आता है वुजुओ नदी रेल पुल का जो कि चीन गुइझोउ प्रांत में है, जो कि झिजिन और नयांग शहरों को जोड़ता है. यह भी दुनिया के ऊंचे बीम पुलों में से एक है.