जब तक चांद पर एक दिन और रात होते हैं, तब तक धरती पर बीत चुके होते हैं इतने दिन
चांद का एक दिन धरती के एक दिन के बराबर नहीं होता है. बल्कि चांद का एक दिन धरती के लगभग 28 दिनो के बराबर होता है.
पृथ्वी के 14 दिन तक चांद पर दिन रहता है और बाद के 14 दिन तक रात होती है. हालांकि पृथ्वी पर 12 घंटे का ही दिन होता है और 12 घंटे की ही रात होती है.
चांद पृथ्वी की परिक्रमा लगभग 27.3 दिन में पूरी करता है. यही कारण है कि चांद का एक दिन पृथ्वी के 27.3 दिनों के बराबर माना जाता है.
दरअसल चांद धीमी गति से परिक्रमा करता है इसलिए इसे पृथ्वी की परिक्रमा करने मे लगभग 28 दिन लग जाते हैं. जबकि पृथ्वी को सूरज की परिक्रमा करने मे केवल 24 घंटे लगते हैं.
चांद पर रात के वक्त टेंपरेचर माइनस 200 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है. चांद के दक्षिणी ध्रुव को ज्यादा ठंडा बताया जाता है. चांद पर दक्षिणी ध्रुव में कई ऐसे क्रेटर हैं, जहां कभी सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचती है. हालांकि दिन के समय में इसका तापमान 127 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.