आयरन से लेकर एल्युमिनियम और भी बहुत कुछ... चांद पर क्या-क्या मिनरल्स हैं?
अगर चांद पर पाए जाने वाले मिनरल्स की बात करें तो चांद पर कई तरह के मिनरल्स मिलने की बात सामने आई है. वैसे तो भारत के चंद्रयान-1 ने ही वहां बर्फ होने की बात कही थी, जिसके बाद वहां पानी होने की भी आशंका जताई जा रही है.
वैसे तो चांद पर हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सिलिकॉन, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, एल्युमिनियम, मैग्नीज और टाइटैनियन जैसे आइटम होने की बात कही जा रही है और ये कई रिपोर्ट में कहा गया है.
नेशनल साइंस सोसाइटी की एक रिपोर्ट के हिसाब से चांद पर बेरिलियम, लिथियम, ज़िरकोनियम, नाइओबियम, टैंटलम इत्यादि जैसे कई दुर्लभ मिनरल्स भी पाए जाने की संभावना है.
अगर सिर्फ मेटल की बात करें तो चांद की सतह पर यहां आयरन, टाइटैनियम, एल्युमिनियम, सिलिकॉन, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि होने की ज्यादा संभावना है.
इसके अलावा अब पानी होने के भी सबूत मिल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये पीने वाला पानी है.