Photos: 122 साल से लगातार जल रहा है ये दुनिया का सबसे पुराना बिजली का बल्ब, जो कभी खराब ही नहीं हुआ!
बिजली के बल्ब का अविष्कार थॉमस अल्वा एडिसन ने किया था. वास्तव में तो एडिसन से काफी पहले ही वैज्ञानिक और शोधकर्ता बिजली से जलने वाले लैंप की खोज में लग गए थे. इन सब के कामों के आधार पर ही एडिसन ने लाइट बल्ब का संशोधित रूप विकसित कर बल्ब पेश किया और उसका पेटेंट कराया था. आज बाजार में कई तरह के बल्ब आते हैं.
कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर के दमकल केंद्र में एक ऐसा बल्ब लगा है, जिसे साल 1901 में पहली बार जलाया गया था और तब से लेकर आज तक यह बल्ब जल ही रहा है. इस अजूबे बल्ब को सेंटेनियल नाम से जाना जाता है. इस बल्ब को शेल्बी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने बनाया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बल्ब को साल 1937 में तार बदलने के लिए पहली बार बंद किया गया था. तार बदलने के बाद बल्ब को फिर जला दिया गया था. इस बल्ब का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इस बल्ब की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
सेंटेनियल बल्ब चार वॉट बिजली लेता है और 24 घंटे जलता रहता है. साल 2001 में काफी धूमधाम से सेंटेनियल बल्ब 100वां जन्मदिन मनाया गया था. जिसमें संगीत पार्टी का भी आयोजन हुआ था.
इस अजूबे बल्ब को देखने के लिए लोग दूर-दूर से दमकल केंद्र आते हैं. कभी-कभी तो इतनी भीड़ हो जाती है कि लगता है दमकल केंद्र कोई म्यूजियम हो. साल 2013 में एक बार यह बल्ब अपने आप बंद हो गया था. लोगों को लगा कि शायद बल्ब फ्यूज हो गया है, लेकिन जांच के बाद पता चला कि तार में खराबी थी. हालांकि, तार को फिर से बदल दिया गया और बल्ब फिर जलने लगा.