क्या स्पीड में गाड़ी चलाने से पेट्रोल कम लगता है? किस स्पीड में आता है सबसे ज्यादा माइलेज
तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर साइंस के हिसाब से क्या सही में तेज गाड़ी चलाने से पेट्रोल की खपत कम होती है. तो जानते हैं इसकी पूरी गणित...
कई गाड़ी बनाने वाली कंपनियों ने इसे लेकर जानकारी दी है और उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे में अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो अब ऐसा ना करें.
गौर करने वाली बात ये है कि गाड़ी जब ज्यादा स्पीड में होती है तो तेल की खपत और भी ज्यादा होती है. क्योंकि जब गाड़ी ओवर स्पीड में होती है तो उस समय इंजन की आरपीएम बढ़ी होती है.
ऐसे में मशीन की स्पीड बढ़ने के साथ ईंधन की भी खपत बढ़ जाती है. हर कंपनियों का कहना है कि जब आप गाड़ी के स्पीड मीटर को देखेंगे तो उसमें एक कॉलम इकोनॉमी की लिखी होती है.
अगर गाड़ी उस गति में सड़क पर चलती है तो गाड़ी अच्छी माईलेज देगी. करीब वो माईलेज आपको मिलेगा जितना आपको गाड़ी खरीदते समय बताया गया था.