Use Of Cannabis In Medicines: दवाओं में होता है अफीम और भांग का इस्तेमाल, क्या इन्हें खाने से भी नशा चढ़ता है?
भांग के पौधे में 100 से ज्यादा रसायन होते हैं जिन्हें कैनाबिनोइड्स कहते हैं. हर रसायन का शरीर पर अलग-अलग असर होता है. डेल्टा-9-टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (THC) और कैनाबिडियोल (CBD) दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले मुख्य रसायन हैं.
जिन राज्यों में मेडिकल मारुआना वैध है, उन्होंने इसे कई स्थितियों के लिए मंजूरी दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इनका इस्तेमाल गंभीर दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, कैंसर के इलाज की वजह से उल्टी, मिर्गी, एचआईवी आदि की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है.
ज्यादा से ज्यादा राज्य दर्द और बीमारी के इलाज के लिए मारुआना को वैध बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि कुछ राज्य तो इसे औद्योगिक इस्तेमाल के लिए भी वैध बनाने की कोशिश करा रहे हैं.
मेडिकल मारिजुआना नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसको लेकर अगर गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो हल्के नशे में होने की संभावना रहती है, जिसे हम आमतौर पर दवाई खाने के बाद नींद आना मानते हैं.
बच्चों द्वारा गलती से इनको निगल लेने का जोखिम शामिल है, जिससे उन्हें सांस लेने में समस्या और इसके बाद ओवरडोज के लक्षण हो सकते हैं.
मेडिकल मारुआना या कैनाबिस के अधिकांश रूपों को प्राप्त करने के लिए, आपको उस राज्य में लाइसेंस प्राप्त डॉक्टर से लिखित परमिशन की आवश्यकता होती है, लेकिन वहीं जहां यह कानूनी है.
बहुत से ऐसे राज्य हैं, जो कि मेडिकल में इस पौधे के इस्तेमाल की अनुमति देते हैं. अमेरिका के कुछ राज्य इसमें शामिल हैं.