क्या स्पेस में हो सकता है इंसानों को बच्चा, जानिए इस पर क्या कहते हैं वैज्ञानिक
इंसान, चांद और मंगल ग्रह के अलावा दूसरे ग्रहों पर भी जीवन के संभावनाओं की तलाश कर रहा. ताकि वह वहां इंसानी बस्तियां बसा सके. अब सवाल उठता है कि अगर वहां जीवन की संभावनाएं मिल भी गईं तो क्या स्पेस में बच्चे जन्म ले पाएंगे.
दरअसल, अब तक के जितने शोध हुए हैं उनके अनुसार कोई भी इंसान फिलहाल स्पेस में किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकता. ये लगभग नामुमकिन है. हालांकि, वैज्ञानिक अब इस समस्या को भी हल करने में लगे हैं.
इसे ऐसे समझिए, दरअसल अंतरिक्ष में सूक्ष्मगुरुत्व ना केवल प्रेग्नेनसी को मुश्किल बनाता है बल्कि इससे भ्रूण के विकास में भी गड़बड़ियां हो जाती हैं. इसी लिए स्पेस में किसी बच्चे का जन्म लगभग असंभव माना जाता है.
हालांकि, नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के प्रजनन और शरीर प्रक्रिया विकास के एसोसिएट प्रोफेसर एडम वाटकिन्स कहते हैं कि वास्तव में यह कोई नहीं जानता कि अंतरिक्ष में प्रेग्नेनसी हो सकती है या नहीं.
हालांकि, उनका मानना है कि भविष्य में विकसित तकनीकें शायद सूक्ष्म गुरुत्व की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं से उबरने में मदद कर सकें. दरअसल, गुरुत्व गर्भ के विकास में एक बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है.
A