क्या कोई देश दूसरे देश की एयरलाइंस पर लगा सकता है बैन? जानिए क्या कहता है नियम
पहले के समय लोग एक देश से दूसरे देश का सफर पानी के जहाज से करते थे, जिसमें महीनों का समय लगता था. लेकिन विमान से अब एक देश से दूसरे देश का सफर चंद घंटों में पूरा होता है, जिससे यात्रियों का बहुत समय बचता है.
आज के वक्त पानी वाले जहाज के जरिए सिर्फ एक देश से दूसरे के बीच व्यापार होता है. क्योंकि फ्लाइट के जरिए व्यापार करना काफी मुश्किल और खर्चीला काम होता है. इससे उस सामान की कीमत में बड़ा इजाफा हो सकता है.
लेकिन सवाल ये है कि क्या कोई देश दूसरे देश की एयरलाइंस पर बैन लगा सकता है? इसका जवाब है हां. कोई भी देश किसी भी कारण से दूसरे देशों की एयरलाइंस पर बैन लगा सकता है.
बता दें कि कोई भी देश आतंकी, वित्तीय, राजनैतिक समेत किन्हीं भी अन्य कारणों से दूसरे देशों की एयरलाइंस पर बैन लगा सकता है. इसके बाद उस देश का विमान बैन लगाए हुए देश में लैंड नहीं कर सकता है, ऐसा करने पर विमान तक जब्त हो सकता है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान एयरलाइंस पर बैन लगाया गया था. लेकिन पाकिस्तान पर बैन लगाने का कारण आतंकवाद नहीं था, बल्कि कर्ज में डूबा होना था.
कर्जे में डूबी पाकिस्तान एयरलाइंस पर जून 2020 में यूरोपीय संघ, यूके और अमेरिका से उड़ान भरने पर पाबंदी लगाई थी. बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर लगी पाबंदियों को यूरोपीय यूनियन ने खत्म किया है.