किसी सोते हुए इंसान पर पंखा गिर जाए तो क्या वह मर सकता है? जान लीजिए जवाब
कई बार ढीले कनेक्शन या असंतुलित ब्लेड या अन्य किसी समस्या के कारण पंखे गिर जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर सोते हुए व्यक्ति पर पंखा गिर जाए तो क्या वह मर भी सकता है?
सीलिंग फैन के गिरने से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं. दरअसल, इसके ब्लेड ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं, अगर पंखा घूमते हुए किसी व्यक्ति पर गिरता है तो उसके ब्लेड इंसान के शरीर में घुस सकते हैं और वह गंभीर रूप से घायल भी हो सकता है.
कई बार पंखा गिरने से इंसान की मौत भी हो जाती है. 2024 में बिहार के नालंदा में सोते समय पंखा गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि पास में सो रही उसकी बेटी को बाल-बाल बच गई थी.
ऐसे हादसों से बचने के लिए प्रयोग में लाने से पहले पंखे की नियमित जांच जरूर करानी चाहिए. अगर आपका पंखा काफी ज्यादा आवाज कर रहा है तो उसमें कई दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में पंखा गिरने की संभावना ज्यादा होती है. इसलिए पंखे की जांच जरूर करानी चाहिए.
कई बार तो किसी समस्या या फिर ढीले कनेक्शन के कारण सीलिंग फैन हिलने-डुलने लग जाते हैं, जिससे उनके गिरने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है और व्यक्ति को करंट भी लग सकता है.
चलता हुआ पंखा कभी सीधा नहीं गिरता, पंखा अपने मोशन के कारण इधर-उधर गिरता है, लेकिन अगर नीचे कोई बैठा है तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है. अगर व्यक्ति सो रहा है तो उसके पास गिरते हुए पंखे से बचकर भागने का समय नहीं होता, ऐसे में व्यक्ति की मौत भी हो सकती है या फिर वह गंभीर रूप से घायल भी हो सकता है.