अंदर से कैसा है बुर्ज खलीफा, ऊपर से ऐसा दिखता है बाहर का नजारा... यहां देखिए फोटो
अगर आप दुबई गए हैं तो अलग बात है, लेकिन अगर आप दुबई नहीं गए हैं तो आज हम आपको फोटो के जरिए दिखाते है कि बुर्ज खलीफा अंदर से कैसा है? साथ ही आप नीचे की तस्वीरें में देखिए वहां से बाहर का व्यू कैसे है.
बुर्ज खलीफा टावर की ऊंचाई लगभग 828 मीटर है. बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग 160 मंजिल की है.
माना जाता है कि इसकी ऊंचाई 2,722 फीट है. यह दुनिया के सबसे ऊंचे टावरों में से एक है.
इस गगनचुंबी इमारत को बनाने में 12 हजार कारीगरों ने लगातार 5 सालों तक काम किया. इस इमारत को बनाने का काम साल 2004 से शुरू किया गया था.
इस इमारत के नाम पर 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसे बनाने में करीब कुल 1.5 बिलियन डॉलर का खर्च हुआ था.
बुर्ज खलीफा को खास तरह से डिजाइन किया गया था. इसे तेज हवा, भूकंप आदि से बचाने के लिए तैयार किया गया था.
इसमें बाहर की ओर 26,000 स्क्रीन पैनल लगाए गए हैं.