क्या आप जानते हैं देश में एक काला ताजमहल भी है? जानिए इसे किसने, कहां और किसकी याद में बनवाया था
आगरा के ताजमहल के बारे में आपने शायद काफी सुना होगा और इसके बारे में आपने किताबों में भी बहुत कुछ पढ़ा होगा. कई लोगों ने इस मार्बल से बने हुए ताजमहल की सुंदरता का आनंद भी लिया होगा. लेकिन क्या आपने कभी काला ताजमहल देखा है?
काला ताजमहल के बारे में शायद आपने कभी सुना ही नहीं होगा या फिर आपने उसकी तस्वीरें देखी ही नहीं होंगी. यह ताजमहल आधे काले पत्थर, ईंट और चूने से निर्मित है. चलिए, हम इस ताजमहल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
काला ताजमहल मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में स्थित है. कहा जाता है कि मुग़ल सम्राट शाहजहां ने काला ताजमहल देखने के बाद ही आगरा में ताजमहल का निर्माण करने का निर्णय लिया. बुरहानपुर में स्थित काला ताजमहल ने कई दशकों तक मुगलों के शासन को देखा है. इसके अलावा, यहां कई पुरानी इमारतें भी बनी हुई हैं.
यह ताजमहल उतावली नदी के किनारे स्थित है. यह ताजमहल आगरा के ताजमहल से छोटा है. मध्य प्रदेश में स्थित यह सुंदर ताजमहल शाहनवाज खान के मकबरे के रूप में जाना जाता है. शाहनवाज खान अब्दुल रहीम खानखाना के बड़े बेटे थे. शाहनवाज खान की मौत के बाद, जो केवल 44 साल की आयु में हुई थी, उनका शव बुरहानपुर में उतावली नदी के किनारे दफनाया गया.
कुछ समय बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई, और वहीं उनके साथ दफनायी गई. इसके बाद 1622 से 1623 ईस्वी के बीच, बुरहानपुर में काला ताजमहल का निर्माण किया गया है.