वो एक मसाला जिससे देश बन गया गुलाम, नाम जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 04 Jul 2024 07:33 AM (IST)
1
दरअसल हम काली मिर्च की बात कर रहे हैं. ये स्वास्थ्य और सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.
2
बता दें लगभग 2600 साल पहले अरब के व्यापारी भारत पहुंचे और यहां से काली मिर्च खरीदकर रोम पहुंचाने लगे.
3
रोम के व्यापारी भारतीय मसालों को यूरोप में बेचते थे. उस समय भूमध्यसागर बंदरगाहों पर रोमन साम्राज्य का कंट्रोल था.
4
यूरोपीय लोगों को काली मिर्च और भारतीय मसाले इतने पंसद आए कि कारोबारी उनकी मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे.
5
फिर तीन महीने बाद वास्को डि गामा अपने साथ काली मिर्च लेकर पूर्तगाल गया और उन्हें साठ गुना ज्यादा दाम में बेचा. इसके बाद इन्हीं मसालों के कारोबार के बहाने पहले पुर्तगालियों ने और फिर 17वीं सदी में अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बना लिया.