दुनिया में किस रंग का छाता सबसे ज्यादा बिकता है, आखिर क्या है इसकी वजह?
बारिश आने के साथ ही अधिकांश लोग छाता अपने साथ लेकर सफर करते हैं. क्योंकि बारिश में छाता किसी भी इंसान को आसानी से भीगने से बचाता है.
छाता को अंग्रेजी में अंब्रेला कहा जाता है. ये अंग्रेजी के शब्द लैटिन भाषा के शब्द अंब्रा से बना है, जिसका अर्थ छाया होता है. आज मौजूदा समय में बाजार में कई रंगों के छाते आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा काले रंग का छाता बिकता है.
जानकारी के मुताबिक छाता का इतिहास करीब 4000 साल पुराना है. माना जाता है कि शुरूआत में इसका इस्तेमाल सिर्फ महिलाएं करती थी. शुरूआत में मिस्त्र, ग्रीस और चीन जैसे देशों में कई वर्षों धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल किया जाता था.
कुछ जगहों पर ये भी माना जाता है कि यूरोप में सबसे पहले यूनानियों ने छाते का इस्तेमाल किया था. वहीं बारिश से बचने के लिए सबसे पहले रोम में इसका इस्तेमाल किया गया था.
आज के वक्त बाजारों में लगभग हर रंग का छाता मौजूद है. लेकिन जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा काले का छाता बिकता है. काले रंग का छाता धूप से भी आसानी से बचाने में मददगार होता है.