हावड़ा जंक्शन, गोरखपुर या फिर CST... आखिर देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है कौन-सा? क्या आपको भी है इनमें कन्फ्यूजन?
दरअसल, हावड़ा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) तीनों ही स्टेशनों की गिनती देश के सबसे बड़े स्टेशनों में होती है, लेकिन ये तीनों ही अलग अलग चीजों में सबसे बड़े हैं.
बात अगर कोलकाता के हावड़ा जंक्शन स्टेशन की करें तो यह प्लेटफॉर्म की संख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन पर 24 प्लेटफॉर्म हैं. भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन पर इससे ज्यादा प्लेटफॉर्म नहीं है.
गोरखपुर जंक्शन की बात करें तो यह प्लेटफॉर्म की लंबाई के मामले में देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. इसके प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब 1300 मीटर है.
मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) एक टर्मिनल रेलवे स्टेशन है. टर्मिनल उसे कहते हैं, जो उस रूट का सबसे आखिरी रेलवे स्टेशन होता है. यानी यहां ट्रेन आती तो हैं, लेकिन इससे आगे नहीं जाती बल्कि यहीं से वापस लौट जाती हैं. इस तरह टर्मिनल के मामले में यह देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.
अगली बार अगर कोई आपसे देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में पूछे तो उससे पहले पूछिएगा कि वह किस चीज में बड़े की बात कर रहा है. उसके बाद आप उसके सवाल का जवाब बिल्कुल सही दे पाएंगे.