ज्यादा बीयर पीने के बाद अक्सर क्यों निकल जाता है पेट? नहीं पता होगा इसका कारण
गर्मी आते ही बीयर की डिमांड अपने पीक पर पहुंच जाती है. गर्मियों में बीयर पीने के शौकीनों को तो बस एक बहाने की जरूरत होती है. यहां तक कि चाय-कॉफी के बाद बीयर सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है.
आपने देखा होगा कि जो लोग बीयर ज्यादा पीते हैं, अक्सर उनका पेट निकल आता है. कई बार तो लोग भी टोकने लग जाते हैं. क्या आपने सोचा है कि बीयर पीने से पेट क्यों निकलता है?
दरअसल, बीयर में एल्कोहल होता है. यह हमारे फैट बर्न करने की क्षमता में रुकावट डालता है. जब बीयर पेट में होती है तो प्रोटीन, कार्बोहाइडेट और फैट को बर्न करने में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे पेट में चर्बी जमने लगती है.
वहीं, एक फैट बढ़ने का एक दूसरा कारण बीयर पीने की एक पूरी प्रक्रिया है. दरअसल, बीयर हमारी भूख को बढ़ाती है. इसे पीने के बाद लोग दबाकर खाना खाते हैं और सो जाते हैं, जिससे हमारा पेट बढ़ना शुरू हो जाता है.
वहीं, एक कारण यह भी है कि जब बीयर हमारे पेट में होती है तो हमारा लीवर खाने को पचाने के बजाए एल्कोहल को पचाने में लग जाता है, जिससे फैट बढ़ता है.