ये बंदर दिखने में बिल्कुल अजीब, देखिए आम बंदरों और इनमें क्या अंतर
उकारी छोटे बंदरों का चेहरा चमकीले लाल रंग का होता है. दरअसल इनका चेहरा ऐसा लगता है कि किसी बालों के बीच लाल रंग का मुखौटा लगा दिया है.
इनके शरीर की लंबाई केवल 45 सेमी और भार केवल 3 किलो तक का होता है. ये बंदर पेड़ों पर ही सोना पसंद करते हैं. जानकारी के मुताबिक ये बंदर एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच 20 मीटर तक की छलांग लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक गंजे उकारी के पार्टनर के चुनाव के लिए उनके चेहरे के लाल रंग की बड़ी भूमिका है. नर उकारी में टेस्टो रोन और मादा उकारी में एस्ट्रोजन हारमोन का लाल रंग से संबंध होता है. आसान भाषा में कहे तो रंग का प्रजनन के लिए साथी के चयन में योगदान होता है.
इसके अलावा इन बंदरों की खास बात उनकी लंबी पूंछ होती है. लेकिन गंजे उकारी की पूछ छोटी होती है जो करीब 15 सेमी के आसपास होती है. ये बंदर अपनी पूंछ का इस्तेमाल नहीं करते हैं. पूंछ की जगह वे अपनी मजबूत, लंबी भुजाओं और पैरों पर भरोसा करते हैं.
जानकारी के मुताबिक गंजे उकारी का चेहरा बहुत भावपूर्ण होता है. उनके चेहरे से कम से कम अलग-अलग तरह के भाव देखे जाते हैं. इसमें गुस्सा और खुशी दोनों शामिल हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक गुस्से में उनके चेहरे का रंग बदलता दिखाई देता है. उनके जबड़े और दांत बहुत मजबूत होते हैं. इसका इस्तेमाल वो कई जगहों पर करते हैं.