इस शहर में दुकानों पर नहीं रहते हैं दुकानदार, सिक्योरिटी गार्ड की भी नहीं पड़ती है जरूरत
अरे रुकिए-रुकिए! अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे, तो आप गलत हैं. दरअसल, ये दुकानें पूरी तरह ऑटोमेटेड और रोबोटिक होती हैं, जहां दुकानदारों की जरूरत ही नहीं होती है.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में ऐसी ही दुकानों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, जहां दुकानदार नहीं होते और न ही दुकानों के बाहर मौजूद गार्ड.
सिओल में दुकानें पूरी तरह से ग्राहकों के भरोसे पर चलती हैं. ग्राहक यहां आते हैं, अपनी जरूरत का सामान लेते हैं और आटोमेटेड मशीन में पेमेंट करते हैं और सामान लेकर चले जाते हैं.
यहां तक कि सिओल में कुछ बार भी फुल आटोमेटिक हो चुके हैं. यहां सर्व करने के लिए वेटर्स की जगह रोबोटों को रखा जा रहा है. और यहां लगी मशीनों के माध्यम से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
सिओल में यह चलन, यहां घटती जन्म दर के कारण बढ़ रहा है. यहां युवाओं की आबादी इतनी तेजी से घट रही है कि दुकानों या अन्य जगहों पर काम करने के लिए मजदूरों की कमी हो गई है.
मजदूरों की कमी के कारण मजदूरी की लागत बढ़ गई है. ऐसे में दुकानदार अपनी दुकान पर किसी मजदूर को रखने के बजाए रोबोट को रख रहे हैं, जो उन्हें काफी सस्ता पड़ रहा है.