स्पेस में सर्दी और गर्मी से कैसे निपटते हैं एस्ट्रोनॉट्स, क्या बिस्तर भी लेकर जाते हैं साथ?
हाल ही में खबर आई है कि बोइंग कैप्सूल के दो एस्ट्रोनॉट्स स्पेसक्राफ्ट में कुछ खामी के चलते अनिश्चित समय के लिए अंतरिक्ष में ही अटक गए.
उनकी कब वापसी होगी इस बात को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में अब लोगों के मन में कई सवाल आ रहा है. एस्ट्रोनॉट्स की स्पेस में जिंदगी को लेकर.
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट को ठंड या गर्मी लगती होगी तो वह कैसे मैनेज करते होंगे. इसके साथ किस वह तरह सोते होंगे. क्या वह साथ कोई बिस्तर भी लेकर जाते हैं.
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट स्पेस सूट पहन कर रहते हैं. मोस्ट ठंडी या गर्मी दोनों से बचाता है और साथ ही ऑक्सीजन भी देता है.
वहीं बात अगर सोने की की जाए तो स्पेस शिप में सोने की जगह होती है. हालांकि यहां बैठकर जैसी नहीं होती क्योंकि यहां आप हवा में रहते हैं.
सोने के लिए एस्ट्रोनॉट स्लीपिंग बैग का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनका पूरा शरीर एक जगह बना रहे. इस दौरान वह अगर उल्टे भी हो जाते हैं तब भी उन्हें कुछ महसूस नहीं होता.