Assembly Election 2023: बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान कैसे देते हैं अपना वोट?
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि नवंबर में राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पांचों राज्यों में वोटिंग होगी.
पांच राज्यों में वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
चुनाव के दौरान तमाम सरकारी कर्मचारियों की भी अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगाई जाती है.
कई ऐसे लोग भी होते हैं, जो ड्यूटी के चलते चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाते हैं.
सेना के जवान भी इसी लिस्ट में शामिल हैं, जो सीमाओं पर तैनात होते हैं. अब सवाल ये है कि ये जवान कैसे वोटिंग में हिस्सा लेते हैं.
दरअसल सेना के जवानों को पोस्टल वोटिंग के जरिए अपना वोट डालना होता है. उन्हें एक मेल आता है, जिस पर वो टिक मार्क करते हैं और इसे अपने क्षेत्र के अधिकारी को पोस्ट करते हैं.
मताधिकार क्षेत्र में आने वाले तमाम सेना के जवानों को सूचित किया जाता है, जिसके बाद वो अपनी पोस्टिंग वाली जगह से ही वोट डालते हैं.