दुश्मनों को जहर देने के काम आता था ये अनोखा Teapot, शिल्पकारी देख कहेंगे- 'वाह! क्या कारीगरी है'
आज हम आपको एक ऐसे teapot के बारे में बता रहे हैं, जो वाकई उच्च दर्जे की शिल्पकारी का प्रमाण है. इस अनोखे teapot की खासियत जानकर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे.
Assassin teapot नाम का यह teapot ऐसा है कि एक बार इसे तिरछा करेंगे तो एक तरल निकल कर आएगा. वहीं, जब दूसरी बार तिरछा करते हैं तो दूसरा तरल बाहर आता है.
दरअसल, इसे अंदर से दो कॉमार्टमेंट में बनाया गया है. जो एक दूसरे से अलग रहते हैं. लेकिन, दोनों के छेद केतली के मुंह पर ही खुलता है.
इसके हैंडल ही तरफ दो छेद भी होते हैं. जिनको बारी बारी से बंद करने पर बाहर आने वाला तरल बदल जाता है. यानी एक छेद पर अंगूठा रख कर तिरछा करने पर अगर पहला लिक्विड बाहर आता है, तो दूसरे छेद को बंद करने पर दूसरा लिक्विड बाहर आता है.
वहीं, अगर किसी भी छेद को बंद न किया जाए तो दोनो लिक्विड साथ में बाहर आते हैं. बताया जाता है कि इसका इस्तेमाल अपने शत्रुओं को जहर देने के लिए किया जाता था. क्योंकि, सामने वाले को यही लगता है कि आप दोनों एक ही केतली की चाय या अन्य पेय पदार्थ पी रहे हैं. जबकि, हकीकत कुछ और ही होती है.