इंसानों के अलावा जानवर भी करते हैं हंसी-मजाक, क्या आप जानते हैं ये बात
हाल ही में हुई एक रिसर्च में पता चला है कि दुनिया में इंसान इकलौते नहीं हैं जो हंसी-मजाक करना पसंद करते हैं. जानवर भी हंसी-मजाक करते हैं और एक-दूसरे को चिढ़ाते भी हैं.
यूनिर्वसिटी आफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस की रिसर्चर इजाबेल लॉमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पर रिसर्च की है. उन्होंने बड़े बंदरों के बीच आपसी बर्ताव और हरकतों के 75 घंटों के वीडियो देखे.
इस रिसर्च में सामने आया है कि जानवर भी एक-दूसरे के साथ शरारत करते हैं और एक दूसरे को चिढ़ाते भी हैं. वैज्ञानिकों की टीम ने ओरांगउटान, चिंपांजी, बोनोबोस और गोरिल्ला की ऐसी 18 अलग-अलग हरकतों को दर्ज किया है.
इन हरकतों में पांच सबसे ज्यादा दोहराई गई हरकतें हैं, जिसमें एक-दूसरे को कोंचना, मापना, साथियों की राह में अडंगा लगाना, उन्हें मारना और उनके शरीर के अंगों को खींचना शामिल है.
ओरांगउटान तो अपने साथियों को बार-बार चिढ़ाने के लिए उनके बार-बार बाल तक खींचते हैं. इतना ही नहीं किशोर उम्र के जानवर अपने से बड़ी उम्र के जानवरों को परेशान करने के लिए उनकी पीठ पर मारते हैं या अचानक से उनके आगे कूदकर उन्हें चौंका देते हैं.
रिसर्च में पता चला है कि ओरांगउटान, गोरिल्ला और चिंपांजी जैसे जानवर, इंसान की तरह ही बर्ताव करते हैं और अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक भी करते हैं. यह हरकतें वे अपने साथियों को खिझाने या फिर उन्हें गुस्सा दिलाने के लिए करते हैं.