अनंत अंबानी ने मेसी को गिफ्ट की वो घड़ी जिसके दुनिया में बने हैं सिर्फ 12 पीस, कीमत और फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे होश
मेस्सी को रिचर्ड मिल RM 003-V2 GMT Tourbillon एशिया एडिशन घड़ी तोहफे में दी गई है. इसकी कीमत लगभग 10.91 करोड़ रुपए है. यह कोई आम लग्जरी आइटम नहीं है बल्कि एक कलेक्टर का मास्टर पीस है. आपको बता दें कि यह आमतौर पर सिर्फ शाही परिवारों, अरबपतियों और दुनिया के जाने-माने लोगों के पास ही होती है.
जो चीज इस घड़ी को काफी अलग बनाती है वह इसकी दुर्लभता. रिचर्ड मिल ने इस एशिया एडिशन की दुनिया भर में सिर्फ 12 यूनिट ही बनाई हैं. एक बार बिक जाने के बाद ये घड़ियां दोबारा कभी बाजार में नहीं बेची जाती. इनकी कमी ही समय के साथ इनकी कीमत को बढ़ा देती है. यही वजह है कि यह घड़ी एक लग्जरी चीज और एक लॉन्ग टर्म एसेट दोनों बन जाती है.
इस घड़ी में 38mm का केस कार्बन थिन प्लाई टेक्नोलॉजी से बना है. यह एक ऐसा मटीरियल है जिसे एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और फॉर्मूला वन रेसिंग के लिए बनाया गया था. यह मटीरियल काफी हल्का, शौक रेसिस्टेंट और टिकाऊ होता है.
इस घड़ी के केंद्र में एक टूरबिलन मेकैनिज्म है. यह घड़ी बनाने में सबसे ज्यादा जटिल चीजों में से एक है. इसे मूल रूप से समय की सटीकता पर गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है.
इस घड़ी में जीएमटी ड्यूल टाइम जोन फंक्शन शामिल है. इसे पहनने वाला एक साथ दो टाइम जोन ट्रैक कर सकता है.
इस घड़ी में पूरी तरह से स्केलेटनाइज्ड डायल है. इसका मतलब है कि अंदर के मैकेनिक्स सामने से दिखाई देते हैं. टाइम बताने के अलावा इस घड़ी में पावर रिजर्व इंडिकेटर, टॉर्क इंडिकेटर और एक टाइटेनियम बेस प्लेट भी है.