अमेरिका में कैसे है लोगों की नाइट लाइफ, वहां रात में कुछ ऐसा रहता है नजारा
अमेरिका के कई शहरों में पूरी रात पब, बार और रेस्टोरेंट खुले रहते हैं. इन जगहों पर विदेशी टूरिस्ट और लोकल लोग रात में जाकर एन्जॉय करते हैं.
बोस्टन अमेरिका एक ऐसा शहर है जो दिन में तो आपको शांत दिखेगा, लेकिन शाम होते ही यहां लोग घूमने और पबों में अपनी नाइट लाइफ एन्जॉय करते मिल जाएंगे. ये शहर अपने बीयर और शानदार वाइन के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
अमेरिका में कई बाज़ार और जगह ऐसी हैं जो दिन भर तो बंद रहती हैं लेकिन शाम होते ही वो खुल जाती हैं. इन जगहों पर आप रात में जाकर हर तरह का मज़ा ले सकते हैं. यहां आपको शराब से लेकर शबाब तक हर चीज मिल जाएगी.
सेंटियागो अमेरिका का एक ऐसा शहर है, जहां के नाइट क्लब और खाना पूरे अमेरिका में फेमस है. यहां आपको नाइट में कई म्यूजिक शो देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही इस शहर का वेदर सबसे अच्छा रहता है. ये शहर अमेरिका घूमने वाले सैलानियों की लिस्ट में जरूर होता है.
लास वेगस और न्यूयॉर्क जैसे अमेरिकी शहरों में आपको रात भर जगमगती सड़कें और उन पर चहलकदमी करते लोग मिल जाएंगे.