नर्मदा ही नहीं दुनिया की यह नदी भी कभी उल्टी दिशा में बहती थी, आखिर कब और कैसे बदल गई इसकी धारा
साउथ अमेरिका से होकर बहने वाली नदी अमेजन लंबाई के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 6200 किमी. से 7000 किमी. तक मानी जाती है.
इस नदी को लेकर एक मजेदार बात यह है कि माना जाता था सालों पहले इस नदी की धारा विपरीत थी. कहा जाता है कि करोड़ों साल पहले यह नदी प्रशांत महासागर की ओर बहती थी.
आज यह नदी उल्टी दिशा में बहती है और कैरेबियन सागर में गिरती है. नदी की धारा अचानक बदल जाने के पीछे भौगोलिक कारण बताए जाते हैं.
दरअसल ऐसा इसलिए था, क्योंकि उस वक्त एंडीज पर्वत नहीं हुआ करता था. बाद में एंडीज का उद्गम हुआ और अमेजन को अपना रास्ता बदलना पड़ा.
यह दुनिया की सबसे चौड़ी नदी भी मानी जाती है. कहा जाता है कि कैरेबियन सागर में गिरने वाली अमेजन सभी नदियों के पानी का 20% अकेले देती है.
मजेदार बात यह है कि इस नदी पर आजतक कोई भी पुल नहीं बन पाया है. इसकी वजह नदी की नरम मिट्टी है.
अमेजन नदी ताजे पानी का स्रोत मानी जाती है, इसलिए इसमें डॉल्फिन्स भी खूब होती हैं.