मंगल, गुरु, शनि और बुध ग्रह पर इस तरह के हो सकते हैं एलियन, AI ने दिखाई तस्वीरें
इसमें पहला ग्रह है बुध. इसे अंग्रेजी में आप Mercury के नाम से जानते हैं. ये सूर्य के सबसे नजदीक है. एआई ने यहां रहने वाले जीव की जो तस्वीर बनाई है वो किसी डायनासोर जैसी है.
दूसरा ग्रह है शुक्र यानी Venus. ये ग्रह भी सूर्य के नजदीक होने की वजह से तपता रहता है. एआई ने यहां रहने वाले जिस जीव की तस्वीर बनाई है वो बैंगनी रंग का डायनासोर जैसा जीव है. वहीं इस जीव के आसपास आग जलती दिखाई दे रही है.
तीसरे नंबर की पृथ्वी को छोड़ दिया जाए तो चौथे नंबर पर है मंगल. मंगल पर इंसानों ने जीवन की खोज शुरू कर दी है. एआई ने यहां रहने वाले जीवों की भी संभावित तस्वीर बनाई है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ये एक टिड्डे जैसे दिखने वाला जीव है जो दो पैरों पर खड़ा है.
पांचवें नंबर पर है गुरु. इसे आप अंग्रेजी में जुपिटर के नाम से जानते होंगे. एआई ने यहां रहने वाले जिस जीव की तस्वीर बनाई, उसका शरीर तो कुछ हद तक इंसानों की तरह है, लेकिन उसका रूप बिल्कुल अलग है.
शनि 6वें नंबर पर है. यहां रहने वाले जीव की काली और बड़ी-बड़ी आंखें हैं. इसके अलावा इसके शरीर की बनावट ऐसी है कि ये आप देख कर डर जाएंगे.
7वें नंबर पर अरुण है. इस ग्रह को आप अंग्रेजी में Uranus के नाम से जानते होंगे. अन्य ग्रहों के मुकाबले एआई ने इस ग्रह के जीव को छोटा बनाया है. वहीं इस जीव के पंख भी दिखाई दे रहे हैं.
8वें नंबर पर जो ग्रह है उसे वरुण कहते हैं. इस अंग्रेजी में Neptune कहा जाता है. एआई ने यहां रहने वाले जीव की जो तस्वीर बनाई है वो सबसे ज्यादा डरावनी है. इस जीव के शरीर का रंग बिल्कुल काला है, लेकिन इसके सिर का एक हिस्सा सफेद है.
9वां ग्रह प्लूटो है. हिंदी में इसे यम कहा जाता है. फिलहाल इसे सौरमंडल में नहीं गिना जाता. लेकिन एआई ने यहां रहने वाले जीव की भी तस्वीर बनाई है. यहां रहने वाले जीव और शनि पर रहने वाले जीव में कुछ समानताएं नजर आती हैं.