आखिर क्यों शुक्रवार को ही रिलीज होती है ज्यादातर फिल्में, रविवार या शनिवार को क्यों नहीं?
लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर शुक्रवार ही क्यों? क्यों आपको हर नई फिल्म देखने के लिए शुक्रवार का ही इंतजार करना होता है. चलिए इसके पीछे की वजह जानते हैं.
भारतीय सिनेमा में ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती हैं. दरअसल इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण शुक्रवार को सप्ताह का आखिरी वर्किंग डे होना है.
इसका मतलब ये है कि शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन होता है. छुट्टी होने के कारण लोग मूड फ्रेश करने के लिए अपने परिवार या दोस्तों के साथ फिल्में देखने जाते हैं. छुट्टी के चलते फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पड़ता है.
इसका एक कारण ये भी है की आजादी के कई सालों तक भारत में लोगों के पास रंगीन टीवी नहीं हुआ करती थी, जिसके कारण लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर जाते थे.
इसलिए फिल्म उद्योग में कर्मचारियों को शुक्रवार को आधे दिन के बाद छुट्टी दे दी जाती थी. जिससे वो परिवार के साथ फिल्में देख सकें जो फिल्म के कलेक्शन पर भी अच्छा असर डालता था.