Aditya L-1 तो सिर्फ 15 लाख किलोमीटर तक जाएगा, फिर पृथ्वी से सूरज है कितनी दूर?
ABP Live | 02 Sep 2023 10:51 AM (IST)
1
अब सवाल है कि 15 लाख किलोमीटर तक तो आदित्य चला जाएगा, फिर भी सूरज काफी दूर रहेगा, तो फिर आखिर सूरज पृथ्वी से कितना दूर है?
2
पृथ्वी से सूर्य की औसत दूरी लगभग 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर अथवा 9 करोड़ 29 लाख 60 हजार मील है.
3
L1 प्वाइंट से सूर्य की दूरी 14 करोड़ 85 लाख किमी है, जहां तक आदित्य पहुंचेगा.
4
ये 15 लाख किलोमीटर का सफर आदित्य एल-1 120 दिन यानी 4 महीने में पूरा होगा.
5
पृथ्वी की सूर्य से इतनी अधिक दूरी होने के कारण ही सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक आने में 8.3 मिनट का समय लग जाता है.
6
आदित्य सूर्य के रहस्यों से परदा उठाएगा, जिसमें ऑर्बिट का तापमान, सौर तूफान, सूर्य की प्रकाश किरणें आदि शामिल हैं.