हिंदुओं के हिसाब से धरती पर सबसे पहले मनु आए, फिर मुसलमानों के हिसाब से आया कौन?
इस्लाम की धार्मिक किताब कुरान के अनुसार, धरती पर सबसे पहले आदम और हव्वा आए थे. इस्लाम को मानने वाले लोग दावा करते हैं कि आदम और हव्वा की संतानों ने ही पृथ्वी पर इंसानियत की नींव रखी.
वहीं अगर ईसाई धर्म की पवित्र किताब बाइबल की बात करें तो उसके अनुसार, धरती पर सबसे पहले इंसान, एडम और ईव थे. यानी ये तीनों धर्म मानते हैं कि पृथ्वी पर सबसे पहले एक स्त्री और पुरुष आए और उन्हीं से धरती पर इंसानीयत की शुरुआत हुई.
हालांकि, विज्ञान इस थ्योरी को नहीं मानता. उसका मानना है कि धरती पर जीवन की शुरुआत एक प्रक्रिया के तहत लाखों वर्षों में शुरू हुई. जीवन की शुरुआत को लेकर विज्ञान कहता है कि पृथ्वी पर सबसे पहले जीवन एक अमीबा के रूप में आया और इसी से धीरे-धीरे अलग-अलग जीवों का निर्माण हुआ.
वहीं कुछ लोग दावा करते हैं कि इंसान और दूसरे जीव पृथ्वी पर किसी अन्य ग्रह से आए. उनका दावा है कि अमीबा से अगर जीव बनते तो सभी एक तरह के होते. लेकिन धरती पर जीवों की इतनी ज्यादा अलग-अलग किस्में हैं कि आप सोच भी नहीं सकते.