अडाणी से कितने ज्यादा रईस हैं अंबानी, जान लें दोनों के पास कितना पैसा?
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 8.6 लाख करोड़ रुपये है. हालांकि यह पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत कम है, यानी उनकी संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
इसके बावजूद अंबानी ने भारत में सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब बरकरार रखा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर वह टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं.
उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज तेल, गैस, रिटेल, टेलीकॉम और डिजिटल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में अग्रणी है, जो उनकी संपत्ति का मुख्य आधार है.
गौतम अडानी की संपत्ति में 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जिसने उन्हें भारत का सबसे बड़ा वेल्थ गेनर बनाया है.
अडानी समूह के कारोबार में रिन्यूएबल एनर्जी, पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, माइनिंग, पावर जनरेशन, मीडिया और सीमेंट जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
अंबानी और अडानी की संपत्ति में अंतर की बात करें तो मुकेश अंबानी, गौतम अडानी से केवल 0.2 लाख करोड़ रुपये अधिक अमीर हैं. यह अंतर पिछले साल की तुलना में काफी कम हुआ है, क्योंकि अडानी की संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई है.
हुरुन लिस्ट के अनुसार, भारत में 284 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ रुपये है, जो देश के जीडीपी का एक-तिहाई है. मुंबई 90 अरबपतियों के साथ भारत का सबसे बड़ा अरबपति केंद्र है.