एक ऐसा तालाब जिसमें पानी कहां से आता है किसी को नहीं पता
एबीपी लाइव | 15 Feb 2024 06:57 PM (IST)
1
इस तालाब का गहरा नीला पानी सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस तालाब की गहराई 258 मीटर है. जो इसके रहस्य को और बढ़ाती है.
2
दरअसल इस तालाब में पानी किसी नदी या झरनेे से नहीं आता, बल्कि किसी अंडरग्राउंड स्त्रोत से आता है.
3
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तालाब के नीचे दुनिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड वॉटर केव सिस्टम हो सकता है, लेकिन अभी येे कंफर्म नहीं हो पाया है कि वो है भी या नहीं.
4
वैज्ञानिकों द्वारा काफी समय से अभी रिसर्च चल रही है. सभी जानना चाहते हैं कि इस तालाब का स्त्रोत क्या है और कैसे यहां पानी आ रहा है.
5
यही वजह है कि ये तालाब अब भी लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है और लोग इसके स्त्रोत के बारे में जानना चाहते हैं.