हीरे, मोती से महंगा है ये एक चुटकी धूल, कीमत 4 करोड़ से ज्यादा...जानिए क्या है ये?
आप अब ये सोच रहे होंगे कि आखिर किसी धूल में ऐसा क्या है कि उसकी कीमत करोड़ों रुपये है. मिट्टी से बनी धूल के लिए आखिर इतने पैसे कौन दे रहा है.
दरअसल, हम जिस धूल की बात कर रहे हैं वो कोई आम धूल नहीं है. ये चांद की मिट्टी है. यानी चांद की सतह से इकट्ठा की गई धूल, जिसकी कीमत आज करोड़ों में है.
चांद की सतह से ये धूल 50 साल पहले अपोलो 11 मिशन के तहत पृथ्वी पर आई थी. सबसे बड़ी बात की अभी तक पूरी पृथ्वी पर सिर्फ तीन देश ही चांद की सतह से धूल लाने का कारनामा कर सके हैं.
इन देशों में अमेरिका, रूस और चीन शामिल है. अमेरिका और रूस ये काम दशकों पहले कर चुके थे. जबकि चीन ने हाल ही में ये काम किया है. हालांकि, अमेरिका अपने साथ जितनी मात्रा में चांद की धूल लेकर आया था, चीन और रूस उसका 10 फीसदी भी नहीं ला पाए हैं.
अमेरिका ने अपने अभियान के तहत 382 किलो चांद की धूल इकट्ठा की थी. जबकि, रूस ने 300 ग्राम और चीन सिर्फ तीन किलो ही चांद की धूल धरती पर ला सका था.
इस धूल की कीमत की बात करें तो चांद के एक चुटकी धूल की निलामी पिछले साल न्यूयॉर्क के बोनहाम्स में हुई थी, जहां इसे करीब 504375 डॉलर की कीमत पर खरीदा गया था. इसे रुपयों में कन्वर्ट करें तो ये चार करोड़ से ज्यादा होगी.