एकदम अनोखे दिखते हैं पर्पल रंग के ये 9 जानवर, जानें इन्हें कहां देख सकते हैं आप?
बैंगनी ग्रेनेडियर फिंच, यह पक्षी खासकर केन्या और इथियोपिया के सूखे घास के मैदानों में देखा जा सकता है. इसके नर पक्षी के पंख पर्पल और लाल रंग होते हैं, जो इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं.
ब्लू ड्रैगन सी स्लग, यह जीव ज्यादातर नीला लगता है, लेकिन इसमें पर्पल रंग की झलक भी दिखती है. यह समुद्र की सतह पर तैरता है और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के तटों पर पाया जाता है. इसकी बनावट ऐसी है जैसे कोई छोटा सा ड्रैगन पानी में उड़ रहा हो.
बैंगनी मुकुट वाला हमिंगबर्ड, यह छोटा और तेज उड़ने वाला पक्षी अपने बैंगनी रंग के मुकुट यानी सिर से पहचाना जाता है. इसे आमतौर पर एरिजोना और मेक्सिको के पहाड़ी और सूखे इलाकों में फूलों के पास मंडराते हुए देखा जा सकता है. यह पक्षी बहुत फुर्तीला होता है और हवा में एक ही जगह पर रुक सकता है.
ऑर्किड डॉटीबैक, यह छोटा सा मछली जैसा जीव पर्पल रंग में होता है और मूंगे की दरारों में छिपा रहता है. इसे लाल सागर में देखा जा सकता है, खासकर तब जब आप स्कूबा डाइविंग या स्नॉर्कलिंग कर रहे हों. यह छोटा जरूर है, लेकिन देखने में बेहद सुंदर होता है.
शानदार समुद्री एनीमोन, तकनीकी रूप से यह एक जानवर है, लेकिन इसका रंग पर्पल और गुलाबी रंगों में किसी फूल जैसा ही होता है. यह हवाई, अमेरिका और हिंद-प्रशांत महासागर के आसपास के समुद्री इलाकों में पाया जाता है. ये जीव चट्टानों पर चिपक कर रहते हैं और छोटे समुद्री जीवों को पकड़कर खाते हैं.
भारतीय बैंगनी मेंढक, यह मेंढक बेहद अनोखा है . इसका शरीर फूला हुआ और चेहरा सुअर जैसा होता है. यह सालभर ज्यादातर समय जमीन के नीचे छिपा रहता है और सिर्फ मानसून के मौसम में बाहर आता है. इसे पश्चिमी घाट के गहरे और नम जंगलों में देखा जा सकता है.
स्पेनिश शॉल न्यूडिब्रांच, यह एक समुद्री जीव है जिसे देखकर कोई भी अट्रैक्ट हो जाए. इसका शरीर पर्पल रंग का होता है, और इसके ऑरेंज रंग के ग्रिल्स और स्पर्शक इसे और भी सुंदर बनाते हैं. यह अमेरिका के पश्चिमी तटीय समुद्रों में पाया जाता है और पानी से ऑक्सीजन लेकर जिंदा रहता है.
बैंगनी सम्राट तितली (Purple emperor butterfly), इस तितली के पर्पल पंख तब और भी चमकते हैं जब सूरज की रोशनी सीधे उन पर पड़ती है. इसे यूरोप और एशिया के ओक के पेड़ों वाले जंगलों में देखा जा सकता है. ये तितलियां पेड़ों की ऊंचाई पर रहना पसंद करती हैं, इसलिए इन्हें देख पाना थोड़ा मुश्किल होता है.
वायलेट-बैक्ड स्टार्लिंग, इसे प्लम स्टार्लिंग भी कहा जाता है. यह पक्षी गहरे चमकदार पर्पल रंग का होता है और आमतौर पर अफ्रीका के केन्या, तंजानिया जैसे देशों के जंगलों और सवाना इलाकों में देखा जा सकता है. ये पक्षी ज्यादातर पेड़ों पर रहते हैं और जमीन पर बहुत कम उतरते हैं.