10 रुपये के सिक्के में पीला वाला हिस्सा किसका बना होता है? क्या ये पीतल है?
ABP Live | 04 Jul 2023 04:03 PM (IST)
1
तो आपको बताते हैं कि 10 रुपये के सिक्के में क्या कुछ होता है. 10 रुपये का सिक्का गोल होता है और 27 मिलीमीटर का होता है.
2
ये सिक्का 7.71 ग्राम का होता है, जिसमें बाहरी पीले रंग की रिंग 4.45 ग्राम की होती है जबकि अंदर वाला हिस्सा 3.26 ग्राम का होता है.
3
अगर बाहर वाले पीले हिस्से की बात करें तो ये एल्युमिनियम ब्रांज का होता है. इसमें कई तरह के मैटिरियल मिले होते हैं, जिसके बाद ये कलर बनता है.
4
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसमें कॉपर, 6 फीसदी एल्युमिनियम, 2 फीसदी निकल होता है.
5
image 3