'दंगल' की गीता फोगाट ने ऐसे सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 11 Jan 2017 07:03 PM (IST)
1
आमिर की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस फातिमा सना शेख आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रही हैं. बर्थडे के दिन फिल्म में उनकी बहन का किरदार निभाने वाली बबीता यानी सान्या उनके लिए स्पेशल केक लेकर पहुंची.
2
फातिमा ने टीवी के फैमस सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में भी काम किया है.
3
फिल्म में एक साथ काम करने के बाद सान्या और फातिमा काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की एक साथ कई तस्वीरें नजर आती हैं.
4
शायद कम ही लोगों को मालूम हो कि दंगल से पहले फातिमा मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'चाची 420' में भी नजर आ चुकी हैं.
5
फातिमा की बर्थडे पार्टी में सान्या और उनके दोस्तों ने जमकर मस्ती की. (All Pictures Credit- Instagram)