बिकिनी में ऐसे हॉट अंदाज में योग करना पसंद है इस हसीना को, देखें तस्वीरें
हॉलीवुड एक्ट्रेस, पॉप सिंगर, क्लॉथ डिजाइनर और ऑथर गेरी हॉनर्र में टैलेंट की कमी नहीं. गेरी हॉनर्र को अपने पेशे के अलावा स्पोर्ट्स और योग में भी खूब इंटरेस्ट है. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर वे बेटे के साथ मस्ती करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
गेरी ने लिखा है कि वे पिछले 20 साल से योग कर रही हैं. ये उनकी लाइफ का अहम हिस्सा है. गेरी का मानना है कि योग ने उनकी दुनिया बदल दी. गेरी योग कहीं भी बेहिचक कर सकती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
गेरी का योग करने का ये स्टाइल काफी अनोखा है. इसमें ना सिर्फ वे हॉट लग रही हैं बल्कि उनका ये अवतार देख उनके फैंस भी उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. यही कारण है कि 3 घंटे में 16 हजार से ज्यादा फैंस इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में गेरी ने बिकिनी में योग करते हुए अपनी तस्वीरों का एक कोलार्ज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि इसके अलावा गेरी अपने बेटे के साथ खूब टाइम बिता रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम